Skip to content

Hrithik Roshan In Vikram Vedha Remake movie confirm

Hrithik Roshan In Vikram Vedha Remake
Hrithik Roshan In Vikram Vedha Remake

Hrithik Roshan आने वाले समय मे एक बढ्कर एक फ़िल्मे करने वाली है जो उनकी इमेज को हमेशा के लिये बदल कर रखने वाली है. दरअसल Hrithik Roshan के हिश्से मे इस समय जितनी भी फ़िल्मे लाईन मे लगी हुई है. वो सभ की सभ एक्सन से भरपुर है. फ़ाईटर्, क्रीश 4, वार 2 और विक्रम वेधा का रीमेक. और अब हम आपको Hrithik Roshan in Vikram Vedha Remake के बारे मे बात करेन्गे. की येब अब कनफ़्र्म है कि Hrithik Roshan और Saifali Khan की फ़िल्म विक्रम वेधा की रीमेक का हिस्सा बनने वाले है.

जि हा विक्रम वेधा के हिन्दी रीमेक के लिये मेकर्स ने Hrithik और Saif ali khan की नाम की ओफ़िसियल एलान भी कर दी है. ये भी बताया गया है कि हिन्दी रीमेक का डाईरेक्सन भी तमिल विक्रम वेधा के डायरेक्टर पुशकर गायत्री ही करेन्गी. इस फ़िल्म की शूटिंग बहुत जल्द ही शुर कर दी जायेगी और इसे 30 सेप्ट्म्बर 2022 को रीलीज किया जायेगा. फ़िल्म मे सैफ़ अलि खान एक्टर आर माधवन और ह्रिथिक एक्टर विजय सेतुपती के किरेदार मे दिखेन्गे. आप को बता दे की ये फ़िल्म राजा विक्रमादित्य और बेताल का माड्र्न डे इन्टेरप्रीटेशन है.

सात महीने पहले इस फ़िल्म के लिये शाहरूख खान और अमीर खान को अप्रोच किया गया था. मेकर्स चाहते थे कि शाहरूख इस फ़िल्म मे क्रीमीनल वेधा का रोल प्ले करे. जिसे मेन फ़िल्म मे विजय सेतुपती ने निभाया था. लेकिन शाहरूख इंस्पेक्टर विक्रम का रोल करना चाहते थे जो माधवन ने प्ले किया था. इसी तरह आमीर खान को भी क्रिमीनल के रोल के लिये अप्रोच किया था. लेकिन आमीर इस स्र्किप्ट मे बदलाव चाहते थे.

More about film Hrithik Roshan in Vikram Vedha Remake

जहा तक बात है फ़िल्म विक्रम वेधा की कहानी तो ये पोलिस और अपराधियो के बीच चुहे बिल्ली की खेल की तरह है. इस फ़िल्म मे विक्रम यानी आर माधवन बहादुर और इमानदार पोलिस ओफ़िसर है. तो वही वेधा यानी विजय सेतुपती एक खूंखार अपराधी. वेधा जैसे अपराधी को खत्म करने के लिये पोलिस एक टीम सन्ग्ठीत करती है जो एन्काउटर करके डारायम की दुनियां को साफ़ करना चाहते है. अब फ़िल्म के विक्रम वेधा के हिन्दी वर्जन मे hrithik roshan और saif ali khan के कन्धो पर ज्य्दा बोझ है. क्योकि एक सुपरहीट फ़िल्म के किरेदारो को दुबारा निभाना किसी चैलेन्ज से कम नही है.

रीमेक मे काम करने वाले स्टार पर भारी दबाव होता है उसमे भी तब और ज्यादा जब आप खुद एक नामी स्टार हो और एक नामी स्टार का किरेदार निभाने जा रहे हो. हालकि इस फ़िल्म के लिये hrithik और saif अभी से मेहनत कर रहे है. Hrithik तो चार अलग अलग लूक्स मे दिखेन्गे. उनका किरेदार बनारसी बन्दे का है. उन्होने अपने गेट अप और कास्टुम के लिये खास इनपुट दिये है. उन्हे ऐसे ड्रेसेस दिये जायेन्गे जिसमे बनारस के युवा नजर आते है. इसे यही पता चलता है की hrithik roshan इस फ़िल्म एक अलग ही तरह से नजर आयेंगे. और दोनो स्टार ने इस पर काम करना भी सुरु कर दिय है.

Hrithik Roshan in Vikram Vedha Remake Shooting Place

फ़िल्म की शूटिंग के लिये मेकर्स इसे लाईव लोकेशन पर शूट करना चाहते है. इसके लिये मुंबई और बनारस आदि मे लोकेशनो की रेकी पुरी हो चुकी है. इसकी 40 फ़िसदी शूटिंग मुंबई और 60 फिसदी शूटिंग लखनऊ, बनारस और युपी के अन्य ईलाको मे करने की योजना है. यदि कोरोना की दुसरी लहर नही आती,तो यह फ़िल्म भी अप्रैल मे फ़्लोर पर आ जाती. इस तरह कि इस फ़िल्म की शूटिंग जहा जहा होने वाली थी. खासकर मुंबई मे, वहा वहा प्रोड्क्शन हाउस टेक्नीकल रेकी करवा चुकी थी. मिसाल के तौर पर मरीन ड्राईव्, गेटवे ओफ़ इंडिया के आस पास का ईलाका,नवी मुंबई के शिपयार्ड वाले लोकेशन इत्यादि.

फ़िल्म को लेकर रितिक और सैफ़ बेहत्म्द एक्साईटेड है. अब जब विक्रम वेधा की शूटिंग का अगाज हो ही चुका है तो इस फ़िल्म को लेकर सभी लोग बहुत एक्साईटेड है. इससे हम कह सकते है आने वाले समय मे रितिक के फ़िल्मे सभी एक्सन से भरपुर होन्गी. और फ़ैन्स भी काफ़ी बेताब है इनकी फ़िल्मो को देखने के लिये. Read more about movies www.facefof.com.