Skip to content

Villain to Hollywood the ultimate journey of Vidyut Jammwal

Journey of Vidyut Jammwal
Journey of Vidyut Jammwal

जि हा vidyut jammwal अपने दम पर विलेन से hollywood तक का सफ़र किया है. और वो जल्द ही hollywood फ़िल्मो मे काम करते हुये आपको नजर आयेंगे. निचे उनके पिछले कुछ जिन्दगी के बारे मे बात करते है. Ultimate Journey of Vidyut Jammwal read below down in detail.

Vidyut Jammwal Childhood

Vidyut jammwal का जन्म 10 september 1980 मे कानपुर मे हुआ था. इनके पिता Indian Army मे थे. इस वजह से उन्हें family समेत देश के अलग अलग हिश्सो मे रहने का मौका मिला. जब vidyut छोटे थे तब उनके पिता का म्र्त्यु हो गई. मगर फिर भी परिवार को चलाने के लिए उनकी मा एक आश्रम मे काम करने लगी. वहा vidyut और कलरी पैटु की पहली भिड़त हुई. तीन साल की उम्र मे उन्होने कलरी पैटु की ट्रेनिंग लेना शुरू कर दिया. अगले दस साल तक उनकी फ़ैमली केरल मे रही. जब तक वहा से शिफ़्ट होते vidyut कलरी पैटु के अच्छे जानकार हो गये थे.

कलरी पैटु को mother of all the martial arts कहा जाता है इसी से टुट कर martial arts की कई शाखाये बनी है. खैर vidyut को 11 कछ्छा मे आसपास के जन्ता के मिले रियेक्ट के बाद उन्हे एहसास हुआ की वो एक अच्छे martial artist है. पहले तो वह अपने पिता की तरह आर्मी मे भर्ती होना चाहते थे. मगर अब गेम चेन्ज हो गया. वो martial arts के field मे अपना करियर बनाने मे लग गये. हाईट अछ्छी थी. दिखते भी ठीक ठाक थे इसीलिए मोड्लिन्ग करने लगे. उसकी शुरुआत दिल्ली मे हुई मगर बड़े प्लट्फ़ोर्म की तलाश ने उन्हे मुम्बई पहुचा दिया.

Journey of Vidyut Jammwal in film industry

जब vidyut मुंबई आये तो उनकी कलरी पैटु ट्रेनिन्ग बहुत काम आई. क्योकि ये एक ऐसी कला है जो physically और mentally फ़िट भी रखती है. vidyut जब मुंबई पहुचे उन्हे अच्छी मोड्लिन्ग असाईन मिलने लगे. मगर मोड्लिन्ग मे martial art की जरूरत नही पड्ती. इसलिए vidyut फ़िल्मो की तलाश मे प्रोडुसरो के दफ़्तरो के चक्कर काटने लगे. बहुत सारे लोगो ने कहा उनका चेहरा अच्छा नही. किसी ने कहा अक्टीन्ग नही आती लेकिन vidyut रुके नही. वो मुंबई मे मिले खाली समय मे सिखते रहे. उन्हे मोड्लिन्ग से खाली समय मिलता तो टी वी शो के आडीशन देने जाते. मगर कभी कुछ workout नही हो पाया.

Vidyut Jammwal first film role as Villain

फ़ाईनली उन्हे एक south indian फ़िल्म मे काम मिला इस फ़िल्म का नाम था शक्ति. इस तेलुगू फ़िल्म मे उनका नेगेटिव रोल था मतलब विलेन. मगर उनके लिए ए एक पाजीटीव शुरूआत थी. क्योकि वो अपने करियर की पहली फ़िल्म मे NTR junior जैसे सुपर स्टार के साथ काम कर रहे थे. इस फ़िल्म मे काम करने के दौरन भाषई सम्स्या आने लगी. Vidyut ने डाईलोग रट लिए. ये देखकर फ़िल्म बनाने के समय सभी मेकर देखकर हैरान रह गये. मगर एकसेन्ट के वजह से vidyut के डाईलाग ड्ब करने पडे. कुल मिलाकर इस फ़िल्म से उनका एक्टीन्ग डेब्यु हो गया. इसके बादे से vidyut उसरावेली, थुपाकी और बिल्ला 2 जैसी सुपर हीट सोउथ फ़िल्मो का का पार्ट रह चुके हैं.

शक्ति फ़िल्म ने विलेन का रोले और फ़िल्म पुरा होने के बाद vidyut मुंबई आ गये. यहा आते ही उन्हे पता चला की निशिकामत अपनी अगली फ़िल्म के लिये एक लड्का ढुन्ड रहे हैं. तकरीबन 500 लड़के के आडीसन हो चुके थे. मगर मजा नही आ रहा था. vidyut फ़िल्म के लिए आडीसन देने पहुचे स्क्रीन टेस्ट आडीसन की तमाम तरह की टेक्नीकल चीजे हुई. और vidyut को उस फ़िल्म के लिये cast कर लिया गया. ये फ़िल्म थी फ़ोर्स जोह्न अब्र्राहिम इस फ़िल्म के हीरो थ. Vidyut jammwal की कास्टीन्ग विलेन के रुप मे हुआ. इस हिन्दि फ़िल्म को देखकर पहली बार ऐसा हुआ की इस वीलेन से हीरो हार न जाये. फ़िल्म मे Vidyut ने विशनु नाम के एक कोल्ड ब्ल्डेड विलेन का रोल किया था. फ़िल्म तो कुछ खास नही चली लेकिन विद्युत को हिन्दी सिनेमा मे पहचान मिल गई.

Vidyut Jammwal first film as Hero

जब विद्युत इस फ़िल्म की शूटिंग कर रहे थे तब producer विपुल शाह ने उन्हे stunt करते हुए देखा. वो विद्युत् के अक्सन स्किल्ल से इतने ईम्प्रेश हुए की एक वादा कर डाला. वादा ये था कि अगर विपुल अपने करियर मे कोइ अक्सन फ़िल्म बनायेन्गे तो उनके हीरो Vidyut ही होंगे. उस वादे को पुरा करते हुये जो फ़िल्म बनी उसका नाम था Commondo. commondo कई मामले मे विद्युत् के लिये खास फ़िल्म थी. विलेन के तौर पर करियर शुरू करने के बाद फ़ाईनली अब वो हीरो बनकर काम करने जा रहे थे. फ़िल्म रीलीज हुई और हिट साबित हुई. तबसे लेकर अबतक commndo frenchise मे तीन फ़िल्मे बन चुकी हैं. और सबके हीरो विद्युत जामवाल ही रहे हैं.

Vidyut Jammwal said no to Salman khan film for work with Irfan Khan

एक बार किसी award function या पब्लीक एवेन्ट के दौरान विद्युत् की मुलाकात एक मशहूर फ़िल्म मेकर और एक्टर टिगमान्शु धुलिया से हुई. इस मीटीन्ग मे विद्युत् ने टिगमान्शु के साथ काम करने का इच्छा जाहीर की. मगर एक दिन विद्युत् को त्रीमान्शु का फोन आया टिगमान्शु ने उन्हे बताया के वो उनकी फ़िल्म commondo देख चुके हैं. अपने अगली फ़िल्म मे उनके साथ काम करना चाहते हैं. फ़िल्म थी शैफ़ अली खान और सुनाक्छी सिन्हा बुलेट राजा. इस फ़िल्म मे उन्होने एक पोलिश का रोल किया था. यानी की फ़िल्म के हीरो को मारने के लिए बुलाया गया था. त्रीमान्शु ने इस फ़िल्म मे Vidyut को सबकुछ अपने हिसाब से करने को कहा था. यानी इस फ़िल्म मे Vidyut जो भी एक्सन करना चाहते थे, उसे उन्हे खुद ही कोरियोग्राफ़ करना था. और इससे उन्हे बकायदा फ़िल्म बुलेट राजा का अक्स्न डिरेक्टर का क्रीड्ट भी मिला था.

The reason Vidyut Jammwal reject Salman Khan film

इसी फ़िल्म मेकैन्ग के दौरान टिगमान्शु ने vidyut को अपने अगली फ़िल्म के लिये भी अप्रोच कर डाला. ये फ़िल्म दो दोस्तो की कहानी थी. जो उनकी बचपन से लेकर पचपन साल की उम्र तक की कहानी दिखाने वाली थीं. यार नाम से बनने वाली इस फ़िल्म मे ईर्फ़ान खान मेन रोल करने वाले थे. ईर्फ़ान के जवानी वाले दिन मे उनका रोल विद्युत जामवाल करने वाले थे. Vidyut हासिल देखकर बडे हुए थे. उन्होने तुरन्त उस फ़िल्म के लिये हा कर दिया. उसी दौरान विद्युत् को सुरज डाईरेक्टर फ़िल्म प्रेम रतन धन पायो का ओफ़्र आया उसमे उन्हे सलमान खान के छोटे भाई को रोल करना था. मगर विद्युत् वो फ़िल्म करने को तैयार नहीं हुये.

बात मे एक मीडिया इन्ट्रैक्सन के बाद उन्होने बताया कि फ़िल्म मे काम करने से पहले उन्हे स्क्रिप्ट नरेशन तक नही दिया गया. प्रेम रतन धन पायो मे दुसरी वजह इन्होने यह बताई की वो अपनी डेट टिगमान्शु के फ़िल्म यारा को दे चुके थे. साथ हि वो commondo 2 के तैयारी मे काफ़ी व्यस्त थे. इतने लम्बे समय से मेकीन्ग मे रही यारा फ़ाईनली 30 जुलाई 2020 को आनलाईन स्ट्रीम प्लट्फ़ोर्म Zee 5 पर रीलीज हुई. तबतक ईर्फ़ान को गुजरे दो महीने बीत चुके थे. जिस फ़िल्म को hotstar ने भाव तक नही दिया. वो खुब देखी गई इतनी बडी संख्या मे देखी गई थी की रीलीज के कुछ ही समय बाद फ़िल्म का सीक्वल एलान कर दिया गया.

Entry of Vidyut Jammwal in Hollywood film Industry

और सबसे बडी इतने मेहनत करने के बाद vidyut jammwal इंडिया के पहले एक्टर बन गये जिन्हे हालीवूड मे भी काम करने का मौका मिल गया. जि हा wonder steet company और production company जो hollywood के कई एक्ट्र को साईन किया है. जैसे की टोनी जा बहुय लोगो ने टोनी जा की फ़िल्म देखी होगी लेकिन नाम नही पता होगा. हम आपको वो super hit फ़िल्म बतायेन्गे Ong bak टोनी जा की सबसे सुपर हिट फ़िल्म जो इंडिया मे भी खूब चली. और समाचार यह भी आ रहे की आने वाले समय मे Vidyut Jammwal टोनी जा के साथ काम कर सकते हैं.

विद्युत जामवाल के फ़ैन्स के लिये और इंडियन फ़िल्म ईन्ड्स्ट्री के लिये भी ये गर्व की बात है कि अब Vidyut Jammwal hollywood फ़िल्म मे काम करेन्गे. अब इंडियन actor की अक्सन सीन पुरी दुनिया देखेगी. यह बात तो कन्फ़र्म हो गई. वैसे आपका क्या कहना है इसके बारे मे हमे जरूर बताये. This is the journey of Vidyut Jammwal Vidyut Jammwal will work in Hollywood Read here in detail on also www.facefof.com.