Sundeep Kishan Movie Michael आज हम सन्दीप की आने वाली पैन इंडिया फ़िल्म के बारे मे बात करेंगे. यह खबर ओफ़िसिअल कन्फ़र्म हो गई है. सन्दीप किशन और विजय सेथुपति एक साथ नजर आने वाले है जिसका एलान कुछ दिन पहले हि हुआ है. इस फ़िल्म के टाईटल के साथ मेन कास्ट का भी नाम रीवील कर दिया गया है. जिसमे सन्दीप किशन मेन लीड रोल मे नजर आयेंगे और वही विजय सेथुपति भी इनके साथ देखने को मिलेन्गे. इस टाईटल का एलान करते हुये एक पोस्टर भी जारी किया गया हौ जहा पर वो पोस्टर काफ़ी शानदार नजर आ रहा है.
अगर बात करे इस फ़िल्म की तो यह सन्दीप किशन की पहले पैन इंडिया फ़िल्म होगि. वैसे सन्दीप किशन की बहुत सी फ़िल्मे है जो लगभग सारी सुपर हिट है. नोर्थ इंडिया से लेकर सोउथ इंडिया तक. यही वजह है कि मेकर्स इस फ़िल्म को पैन इंडिया फ़िल्म बना रहे है. सन्दीप किशन कि एक और फ़िल्म जल्द हि रीलीज होने वाली है सेप्ट्म्बर के महीने मे. उस फ़िल्म का नाम है गली रावडी. जि हा और इसके बाद Sundeep kishan movie Michael भी आ रही है वो भि हिन्दि भाषा के साथ. और खास बात यह है कि यह फ़िल्म सन्दीप किशन की पहली पैन इंडिया फ़िल्म होगि.
Michael movie updates
सन्दीप किशन कि फ़िल्म michael का पोस्टर रीलीज कर दिया गया है. जिसमे वो बेहद ही खतरनाक लूक्स मे नजर आ रहे है. उनके हाथ खून से रंगे हुये है ऐसा लगता है यह फ़िल्म काफ़ी एक्सन और धमाकेदार होने वाली है. वैसे सन्दीप किशन की लगभग सारी फ़िल्मे लव स्टोरी होती है कुछ एक्सन के साथ. लेकिन Michael movie का पोस्टर देखकर ऐसा लगता है इस फ़िल्म मे खूब एक्सन होने वाले है. और एक बडी बात यह भि है कि उनके साथ इस फ़िल्म मे विजय सेथुपति भे नजार आने वाले है. और इसी कारण यह फ़िल्म एक्सन फ़िल्म हो सकाती है. कयोकि सन्दीप किशन की लगभग बहुत सी फ़िल्मे मोटिवेसन फ़िल्मे जैसी है जिनमे एक्सन कम और स्टोरि ज्य्दा है.
बात तो देखने वाली तब होगी जब इस फ़िल्म का ट्रेलर या टीजर रीलीज किया जायेगा. अगर बात करे सन्दीप किशन कि फ़िल्मो कि तो उनकी लगभग सारी फ़िल्मे नार्थ इंडिया मे सुपर हिट साबित होति है. और यह फ़िल्म तो पैन इंडिया फ़िल्म है इसका मतलब इस फ़िल्म को सुपर हिट साबित होना है. वैसे ही नार्थ इंडिया मे सब सोउथ फ़िल्म देखने का क्रेज बढ रहा है. सोउथ फ़िल्मे बाल्लीवूड से भी आगे निकल गई है और सभी सोउथ के डायरेक्टर फ़िल्मो को पैन इंडिया लेवल पर बना रहे है ताकी वो ज्य्दा कमा सके और वो कमा भी रहे है. फ़िल्म के ट्रेलर को देखकर पता चल जायेगा फ़िल्म सुपर हिट होगी या नही. वैसे आप क्या कहना है इस फ़िल्म को लेकर हमे जरूर बताये.
Read more Movies updates on www.facefof.com