Skip to content

Krrish 4 new updates story and cast in Hindi

Krrish 4 update
Krrish 4 update

क्या krrish 4 के एलान के बाद Hritik Roshan ने शुरू कर दी है तैयारीया.ये सवाल इस लिये क्योकि हाल हि मे Hrithik Roshan ने instagram पर अपनी फोटो से बवाल मचा दिया है. जी हा instagram पर जबसे Hrithik Roshan ने अपनी बाडी की फोटो अपलोड की है. तबसे फ़ैन्स के बीच काफ़ी बवाल मचा हुआ है. 47 साल के Hrithik Roshan के abs देखकर फ़ैन्स के तो होश उड़ गये है. होगा भी क्यो नही जिस तरह से इन्होने अपनी बाडी को मैनेज करके रखा हुआ है. उससे उनके फ़ैन्स के होशे तो उड ही जायेन्गे. एक फोटो से ही उनके फ़ैन्स के बीच काफ़ी क्रेज है. और इसी क्रेज के देखते हुये यह भी कहा जा रहा है कि Hrithik Roshan Krrish 4 की तैयारी में जुड़ गये है.

हालाकी की ये दमदार बाडी Hrithik Roshan krish 4 के लिए तैयार की है या फ़िर फ़िल्म शूटिन्ग करने से पहले फ़ैन्स को अपनी दमदार बाडी दिखाकर टीज कर रहे है. और ये देखना चाहते हैं कि फ़ैन्स अगर इन्हे इस लूक्स मे फिर से Krrish 4 मे दिखेगी तो उन्हे जन्ता का कैसा रेस्पोन्स मिलेगा. वही जाहीर है. Hrithik बोल्लीवूड के मोस्ट हैन्ड्सम मे से एक है. जिनकी पर्स्नालिटी और बाडी किसि होल्लीवूड एक्टर से कम नही. ऐसे मे अगर krrish 4 मे hrithik शर्ट्लेस होकर अपनी बाडी शोव करते दिखेन्गे तो यकिनन वही फ़ैन्स का बुरा हाल होने वाला है. खैर फ़िल्हाल krrish 4 की तैयारी कबसे Hrithik शुरू करेंगे अभी इसकी कोइ जानकारी नही है.

Update about film Krrish 4

अब बात करते है क्रिश 4 के तो Hrithik ने जबसे krrish 4 को लेकर हिन्ट दिया है. इसकी कहानी को लेकर तभी से तरह तरह के कहानी का अनुमान लगाया जा रहा है. जिस तरह इस इस फ़िल्म फ़्रेन्चाईस की कहानी आगे बढी है. उससे यही लगता है कि क्रिश 3 की कहानी जहा से खत्म हुई थी. क्रिश 4 की कहानी वही से शुरू होगी. यानी क्रिशना प्रिया का बेटा इस कहानी को आगे बढायेगा. जैसे की क्रिश 3 के समाप्त मे दिखाया गया था कि क्रिशना और प्रिया का बेटा पैदा होता है सुपर पावर्स के साथ. ऐसे मे किसी नये विलेन से एक बार क्रिशना और उसका बेटा भिड्ते नजर आ सकते हैं. प्रियन्का चोपड़ा इस फ़िल्म का हिस्सा बनेगी या नही फ़िल्हाल ये देखने वाली बात होगी.

साथ ही बिते 9 साल मे जैसे होल्लीवूड के सुपर हीरो फ़िल्म्स ने जिस तरह से पापुलर हुई है. राकेश रोशन को VFX को लेकर एक बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा. क्योकि सुपर हीरो फ़िल्म्स मे बहुत ही ज्य्दा VFX का इस्तेमाल किया जात है. जो कि जन्ता को देखने मे रीयल लगे. ऐसे मे डाईरेक्टर के लिये यह एक बडी चुनोती हो सकती है. और देखते इस चुनौती को कैसे डाईरेक्टर पास करते है. क्योकि जितनी भी सुपर हीरो फ़िल्म्स है वह बस VFX पर बेस है. और आजकल के मामले मे व्फ़्क्ष बहुत ही आगे हो गया. इसके लिये डाईरेक्टर को शायद फ़ोरेन से VFX टीम बुलानी पडे.

Story update about this film

वैसे तो चर्चा यह भी है कि इस बार जादु की भी वापसी होने वाली है. जो क्रिश के साथ मिलकर दुनिया को दुश्मनो से बचाता हुआ नजर आयेगा. वैसे तो यह पक्की खबर नही है लेकिन शायद जादु की वापसी होगी उनके बेटे के साथ. खैर अब krrish 4 की शुरुआत कबसे hrithik roshan करते हैं ये जानने के लिये उनके फ़ैन्स बेहद ही बेताब है. इस फ़िल्म से जुड़ी सारी अप्डेट आपको देते रहेंगे.www.facefof.com