
जैसा की आप जानते हैं की इस बार देओल खान्दान की तीन पीढीया इस फ़िल्म Apne 2 मे नजर आने वाली है. मगर इस फ़िल्म से जुड़ी एक और ताजा खबर आ रही हैं. दरअसल फ़िल्म अपने को सुपरहीट बनाने मे कही न कही इसकी म्युजीक का भी बहुत बड़ा हाथ था. जिसे बनाया था बोल्लीवूड के सबसे ज्यादा चहेते हिमेश रेशिमिया ने. और ताजा रेपोर्ट के मुताबिक अपने 2 मे भी पुरे देओल परीवार को अपने म्युजीक से नचाने वाले हैं. निचे जुड़े इस खबर को और ज्य्दा विस्तार से पढीये.
Apne 2 release date
जि हा बोल्लीवूड लाईव से बात करते हुये फ़िल्म अपने के डाईरेक्टर अनील शर्मा ने बताया की “हम अपने 2 को अगले साल मार्च अप्रैल मे रीलीज करने की सोच रहे हैं. फ़िल्म की शूटिंग इस अक्टूबर- नव्म्बर से पंजाब और लंदन मे शुरू हो जायेगी. यह एक बहुत बड़ी फ़िल्म है जिसके लिये हमे बाक्सिन्ग रिन्ग और भीड़ की जरूरत पडेगी. इस बार कहानी पहले से ज्यादा ईमोशनल होगी. और इस बार भी अपने 2 का सन्गीत हिमेश रेशमिया देन्गे.” वही अपने 2 के बारे मे और बात करते हुये अनिल शर्मा कहते है. अपने 2 मे देओल खान्दान की तीन पीढीया साथ आ रही है.
New news about film Apne 2
इसलिये इसे बनाने मे जल्द बाजी नही कर रहे है. हम इस फ़िल्म को समय लेकर पुरे प्यार से बनायेन्गे ताकि दर्शको को शिकायत का मौका ना मिले. करन को को बाक्सीन्ग की ट्रेनिंग देने के लिए अमेरिका से एक ट्रेनर आ रहा है. कोरोना की वजह से उसे वीजा नहीं मिल पाया, जैसे ही वह यहाँ आयेगा करण की ट्रेनिंग शुरू हो जायेगी. खैर आपको बता दे की साल 2007 मे रीलीज हुई फ़िल्म अपने मे धर्मेन्द्र एक बाक्सर का किरेदार निभाये थे. जो अपने बेटो अन्गद और करन को वर्ल्ड चैम्पियन बाक्सर बनाना चाहता है . फ़िल्म मे धर्मेन्द्र, सनी और बाबी के अलावा शिल्पा शेठ्ठी और कैट्रिना कैफ़, दिव्या दत्त्ा और किरन खेर ने मेन रोल प्ले किया था.
वैसे आपको बतादे कि ये पाचवी बार होगा जब धर्मेन्द्र अपने बेटे सनी और बाबी के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. अपने के बाद धर्मेन्द्र ने सनी बाबी के साथ यमला पगला दीवाना फ़्रेन्चाईस की तीन फ़िल्मे की है. और करन देओल के लिए ये पहला मौका होगा जो वो अपने दादा पिता और चाचा के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. ये फ़िल्म वाकई मे एक फ़ैमली फ़िल्म होने वाली है बस इंतजार है इसके रीलीज होने का. वैसे डाईरेक्टर ने बताया ही है की इस फ़िल्म की शूटिंग इसी साल शुरु हो जायेगी. और इस फ़िल्म की शूटिंग शुरू होने के 5 महीने बाद रीलीज भी होगी .
Apne 2 film story in hindi
बात करे फ़िल्म अपने 2 की तो ये एक फ़ैमली ड्रामा फ़िल्म होने वाली है. जिसे आप अपने परिवार के साथ देख सकते है. इस फ़िल्म मे भी अपने 1 के जैसे करन देओल भी बाक्सर का किरेदार निभायेन्गे. इससे हमे पता चलता है की यह फ़िल्म अक्सन फ़िल्म भी होने वाली है. इसमे हमे कई जगह फ़ाईट सीन भी देखने को मिलेंगे. और साथ ही साथ एक फ़ैमली जैसी फ़िल्म होगी. और ये पहली बार होगा की पुरा तीन पुहुत का परिवार एक फ़िल्म मे देखने को मिलेगा. यह एक बहुत ही बडी फ़िल्म है इसलिए डाईरेक्टर जल्दीबाजी नही कर रहे है.
इस फ़िल्म को अन्दाजा के मुताबिक मार्च 2022 मे रीलीज किया जा सकता है. अभी कुछ नही कह सकते क्योकी अभी शूटिंग भी शुरु नही हुई है. शुटिन्ग शुरू होने के बाद ही कुछ अपडेट आयेन्गी इस फ़िल्म के बारे मे. वैसी हम आपको फ़िल्म से जुड़ी सारी खबर देते रहेंगे www.facefof.com.
